Mere Masiha Tere Dar Pe Aaya
मेरे मसीहा, मेरे मसीहा तेरे दर पे आया मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
जहाँ में मसीहा तो है नाम तेरा महका -2 दर पे तेरे आनेवाला कोई भी न बहका -2 तेरे दर से, तेरे दर से झोली भर के जाऊं मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
मेरे मसीहा, मेरे मसीहा तेरे दर पे आया मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
तेरे दर पे आया हूँ मैं ले के मुरादें -2 मेरी कश्ती हैं भंवर में किनारे लगा दे -2 मेरे होंगे, मेरे होंगे सारे वारे, न्यारे मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
हमारे गमों को तूने अपना गम बनाया -2 हमें ख़ुशी दे के तूने ग़मों से छुड़ाया -2 तेरे इसी, तेरे इसी अदा पे सद के जांवा मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
मेरे मसीहा, मेरे मसीहा तेरे दर पे आया मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
हो जाए अगर मुझपे तेरी मेहरबानी -2 तेरे लिए छोड़ूंगा मैं ये दुनियांदारी -2 कर मैं दूंगा, कर मैं दूंगा जबान नाम तेरे मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
जो तेरे दर पे है आता कभी खाली नहीं जाता -2 ये तेरा दर ही है ऐसा कभी ठोकर नहीं देता -2 बदी से दिल जो डर गया तेरा ही नाम याद आया -2 इसलिए मेरे खुदाया आज दर पे मैं आ गया -2 तेरे दर से न हटूंगा -4 तेरे दर से न हटूंगा आज तुझको मनाऊंगा जो सुनेगा न तू मेरी यहीं पर पड़ा रहूँगा तेरे दर से न हटूंगा -4
तूने अंधों को दिखाया -2 तूने लंगड़ों को चलाया -2 तूने गिरतों को उठाया -2 तूने मुर्दों को जिलाया -3 तू है हर दिल का मसीहा -2 शाहों साहिल का मसीहा -2 बेसहारों का मसीहा -2 मेरे मसीहा, मेरे मसीहा तेरे दर पे आया मैं दीवाना तेरे नाम का दीवाना तेरे नाम का -2
Mere Masiha Tere Dar Pe Aaya
Gospel Singer – Vishwas Edke & Deepak Dolare