Ab To Ghar Laut Ke Tu Aa

Ab To Ghar Laut Ke Tu Aa

मेरे बेटे, मेरे बन्दे
मेरे सीने के जिगर 
तू मेरा सबसे वफादार 
लाडला है मगर 
अब तो घर लौट के तू आ 
कि देर हो जाएगी -2 
सुबह हुई, हुई रातें 
कि देर हो जाएगी  
अब तो घर लौट के तू आ 
कि देर हो जाएगी
पापों का बोझ उठा के, 
मैं तेरे, सूली चढ़ा -2 
तुझे देने नया जीवन 
मेरा लहू भी बहा 
मेरा लहू भी बहा 
लौट आ जा, दिन ढला है 
देर हो जाएगी -2 
सुबह हुई, हुई रातें 
कि देर हो जाएगी  
अब तो घर लौट के तू आ 
कि देर हो जाएगी
अँधेरी रात है छाई 
जहाँ की दुनियां में -2 
दिल परेशां तेरा यहाँ 
तड़पता दुनियां में 
तड़पता दुनियां में 
कर ले तौबा, गुनाह से तू 
कि देर हो जाएगी  
सुबह हुई, हुई रातें 
कि देर हो जाएगी  
अब तो घर लौट के तू आ 
कि देर हो जाएगी

Ab To Ghar Laut Ke Tu Aa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added