14.5 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Apni Fikren Yahowa Pe Daal | Qawwali

Apni Fikren Yahowa Pe Daal

मेरे सिर पर जिसका हाथ रहा है 
बचपन से वो मेरे साथ रहा है 
मैं भूलके भी ना भुलाता उसे 
जो मुझ जैसे अनाथ का नाथ रहा है
अपनी फिक्रें यहोवा पे डाल 
उसको वो हटाएगा 
तेरी गर्दिश के दिन बन्दे 
चुटकी में मिटाएगा
युद्ध दे दे खुदा के हाथ 
फिर देख तमाशा तू 
दुश्मन हो बली कितना 
तेरे कदमों में झुकाएगा
अंधे देखेंगे लंगड़े चलेंगे 
गूंगे सुनकर के देंगे जवाब 
हाथ होंगे तेरे लेकिन 
मोजज़े वो कराएगा
मैं जाऊं कहां कैसे 
ये छोड़ दे यीशु पर 
पांव उठेंगे तेरे मगर 
मंजिल वो दिलाएगा
अब वक्त नहीं ज्यादा 
आकर के दुबारा मसीह 
अपने खून खरीदों को  
बादलों पर उठाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss