16.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Pal Har Pal Mere Dil Ke Paas Rehna

Pal Har Pal Mere Dil Ke Paas Rehna Lyrics

पल हर पल, 
मेरे दिल के पास रहना -2 
उस गुनाह को भूल जाना 
जो था कभी पुराना -2 
जो था कभी पुराना
पल हर पल, 
मेरे दिल के पास रहना -2 
माना कि गुनहगार हूँ 
गुनाह मेरे माफ़ कर दो -4
गुनाह मेरे माफ़ कर दो 
आया हूँ शरण तेरे 
मुझसे न मुंह छुपाना -2 
उस गुनाह को भूल जाना 
जो था कभी पुराना -2 
जो था कभी पुराना
पल हर पल, 
मेरे दिल के पास रहना -2
मन मंदिर में मेरे 
आ जाओ ऐ मसीहा -4 
आ जाओ ऐ मसीहा 
किस बात से रूठे हो 
इतना तो बता जाना -2 
उस गुनाह को भूल जाना 
जो था कभी पुराना -2 
जो था कभी पुराना
पल हर पल, 
मेरे दिल के पास रहना -2
जीवन की ज्योति बन के 
दिल में प्रभु जी आए -4 
दिल में प्रभु जी आए 
एहसान किया मुझ पर 
अब छोड़ के न जाना -2 
उस गुनाह को भूल जाना 
जो था कभी पुराना -2 
जो था कभी पुराना
पल हर पल, 
मेरे दिल के पास रहना -2

Pal Har Pal Mere Dil Ke Paas Rehna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss