Jo Ho Chuke Hain Gunah
जो हो चुके हैं गुनाह वो ही काफी हैं, रुलाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
जिन हसरतों ने मुझे अक्सर दिखाया है नीचा -2 चला हूँ अब उन्हें इस दिल से मिटाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
ये घूस आँख को कर देती है सुनो अँधा -2 करूँ न कोशिशें नाहक़ कमाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
जो गर मिले मुझे ताकत तो न करूँ इस्तेमाल -2 किसी गरीब की आवाज़ दबाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
ये जाम शाम को तो कर देता है हसीं लेकिन -2 यही वजह बने मौत को पहले बुलाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
जो जल रही है जहन्नुम की आग मेरे लिए -2 बहाए यीशु लहू मुझको बचाने के लिए -2 बस अब और नहीं चाहिए मेरी रूह को जलाने के लिए -2
Jo Ho Chuke Hain Gunah