14.5 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Main Janu Mera Khuda Jane | Qawwali

Main Janu Mera Khuda Jane

जाम ए कलाम ए पाक को 
दिल से लगा के पी -2
पीना उसी का नाम है, 
हस्ती मिटा के पी
गर चाहता है कि 
तुझे दुगुना सुरूर हो
इब्न ए खुदा ए पाक के, 
कदमों में जा के पी
कितना है नशा यीशु नाम में, 
बताऊं? -2
कैसे जताऊं तुमको?
मैं जानू मेरा खुदा जाने -4
जब यीशु मेरे दिल में आया -2
एक अनोखा जीवन पाया -2
मेरा मुकद्दमा उसने लड़कर -2
मुझको क्लेशों से है छुड़ाया -2
दुश्मन मेरे जो थे बहुतेरे -2
किसने हराया उनको?
मैं जानू, मेरा खुदा जाने -4
मुझपे जो बीता, अच्छा बीता -2
देना गवाही उससे सीखा -2
कैसी भी साजिश किसकी रही हो -2
यीशु ने न दिखलाया नीचा -2
तोड़ के सारे जालों को कब? -2
कैसे बचाया मुझको?
मैं जानू मेरा खुदा जाने -4
कोई कहे ये दुआ न करता -2
कोई कहे बाइबल न पढ़ता -2
कोई कहे रूह इसमें नहीं है -2
विश्वासी ये दिल से नहीं है -2
रिश्ता खुदा से कैसा है मेरा? -2
क्यों मैं बताऊं सबको?
मैं जानू मेरा खुदा जाने -4
मानता हूं मैं, मैं हूं गंदा -2
जैसा भी हूं, हूं रब का बंदा -2
अपनी करनी पर पछताकर -2
तोड़ता हूं शैतान का फंदा -2
घुटने टिकाकर होकर अकेला -2
आंसू बहाऊं कितने?
मैं जानू मेरा खुदा जाने -4
कुछ भी सियासत कर ले जमाना -2
मेरी हिफाजत करता खुदा है -2
दौर ए मुसीबत मैंने पाया -2
रब मेरा न मुझसे जुदा है -2
छोड़ा मुझे न अब तक क्यों उसने? -2
कैसे सुनाऊं तुमको?
मैं जानू मेरा खुदा जाने -4

Main Janu Mera Khuda Jane

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss