Yeshu Ke Darbar Me Sar Jhukakar Jayiye
वो बुलाते सभी को जाने वाला चाहिए बरकत वो लुटा रहे हैं पाने वाला चाहिए यीशु के दरबार में -2 सर झुका कर जाइए -2 है सभी कुछ आपका -2 बस पा सको तो पाईए -2
आप बाइबल को सजाकर मत दीखालों पर रखो -2 है यही जीवन की रोटी -2 खा सको तो खाईए -2
कोई भी हो, कैसा भी हो है अगर इन्सान वो -2 घर में उसके ले के बाइबल -2 जा सको तो जाइए -2
को है हिन्दू - को है मुस्लिम को है पापी, को पवित्र -2 ऐसी बातों की दीवारें -2 ढा सको तो ढाइए -2
चाहते हो गर फ़रिश्ते आसमां पर हो मगन -2 आप यीशु में किसी को -2 ला सको तो लाइए -2
Yeshu Ke Darbar Me Sar Jhukakar | Guddu James | Qawwali