Agar Naam Yeshu Sahara Na Hota
अगर नाम यीशु, सहारा न होता तो दुनियां में कोई, हमारा न होता -2 मुझे कैसे मिलता, हमेशा का जीवन जो बाइबल ने मुझको, संवारा न होता
चला जा रहा था, मैं मृत्यु डगर पे लदा था गुनाह का, बड़ा बोझ सर पे -2 मैं मरने ही वाला, था अगले कदम पे -2 मसीह ने जो उसको, उतारा न होता अगर नाम यीशु, सहारा न होता तो दुनियां में कोई, हमारा न होता
मसीह के रहम को, भुलाऊं मैं कैसे गवाही को अपनी, छुपाऊं मैं कैसे -2 मेरी रूह जलती, जहन्नुम में देखो -2 गुनाह का जो यीशु, कफ्फारा न होता अगर नाम यीशु, सहारा न होता तो दुनियां में कोई, हमारा न होता
मैं थकता, मैं झुकता, मैं दर-दर भटकता मैं गिरता, न उठता, मैं रोता तड़पता -2 मैं सड़ता, मैं गलता, मैं कुढ़ता, मैं जलता -2 मसीह ने जो मुझको, पुकारा न होता अगर नाम यीशु, सहारा न होता तो दुनियां में कोई, हमारा न होता
Agar Naam Yeshu Sahara Na Hota | Guddu James
Singer- Guddu James