16.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Masiha Mujhe Bhatkane Tum Mat Deejo | Guddu James

Masiha Mujhe Bhatkane Tum Mat Deejo Lyrics

मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो -4 
हाथ पकड़ कर, प्रेम से भरकर -2 
पार तुम मुझको कीजो 
मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो -2 
दुलर्भ है ये, मार्ग प्रभु का -2 
क्रूस उठा तुम लीजो -2 
न बल है इस, बन्दे में प्रभु जी -2
ताकत तुम ही दीजो 
मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो…
भाई बहन न, कोई प्रिय जन -2 
चल पावे है साथ -2 
मैं हूँ अकेला प्रभु, क्रूस है भारी -2 
तू ही चल मेरे साथ 
मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो…
कुछ पल तो चलते हैं प्रिय जन -2 
फिर होता मैं अकेला -2 
दर्द शरीर में जब भी होता -2 
सहता मैं ही अकेला 
मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो…
मैं तो कहूँ आनंद प्रभु का -2 
बनता मेरी ताकत है -2 
शरण में लेता नाम यीशु मैं -2 
यही तो मेरी सामर्थ है 
मसीहा मुझे, भटकने तुम मत दीजो…

Masiha Mujhe Bhatkane Tum Mat Deejo | Guddu James

Lyrics By : Rajendra B. Lal

Note : इस गीत में से हमने गीतकार का नाम हटा दिया है ताकि सभी प्रभु के प्रिय जन व्यक्तिगत रीति से गा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss