Meri Saanson Me Aa
मेरी सांसों में आ, मेरे दिल में समा
मेरी आंखों में आ, मेरी बन जा जुबां
हर रस्ते पे तू साथ चलना मेरे
बन के खुश्बू जिस्म से, महकना मेरे
ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2
मुझे हर शख्स से, प्यार करना सिखा
मुझे हर शख्स को, माफ करना सिखा -2
तू बताए जो मुझको, मैं वो कर सकूं
तू सिखाए जो मुझको, मैं वो कर सकूं -2
ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2
मेरी हर आरजू में हो चेहरा तेरा
मेरी सोचों पे हो सदा पहरा तेरा -2
बिन तेरे एक कदम भी न चल पाऊंगा
गिर गया मैं अगर न संभल पाऊंगा -2
ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2
हर जगह हर घड़ी, तेरा एहसास हो
मेरे दिल में सदा, बस तेरी प्यास हो -2
तू मेरा चैन है, तू मेरी हर खुशी
मेरा विश्वास तू, तू मेरी हर जिंदगी -2
ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2