Mujhko Jiwan De Tu Aisa
मुझको जीवन दे तू ऐसा कि कोई बुराई न हो तुझमें जीवन मैं गुजारूँ, कि कोई जुदाई न हो
बाग-ए-अदन में पाप के कारण, जाने कहाँ खो गया -2 तेरी आज्ञा को न मान कर, मैं तुझसे दूर हो गया -2
यीशु मसीह ने बलिदान देकर, पाप मेरा ले लिया -2 पिता से उसने मुझको मिलाया, पवित्र मुझको किया -2