Nahi Darna Ab Se Nahi Darna

Nahi Darna Ab Se Nahi Darna

नहीं डरना अब से नहीं डरना
इम्मानुएल सदा तेरे साथ है
तेरी भलाइयों को गिन नहीं सकते
कामों में तू प्रभु कितना महान है
सिहों की माँद मे डाल दिया जाए
तब भी न घबराना
आग की ज्वाला जब तुझे घेरे
तब भी न घबराना
आँखों की पुतली समान वो संभाले
हाथों में वो तुझे थामे रहेगा
साथ में तेरे कोई न होवे
तब भी न घबराना
साथ तेरे सहने कोई न होवे
तब भी न घबराना
हाथों में गढ़कर रखा जो तुझको 
साथ तेरे चलेगा और साथ रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added