Nahi Darna Ab Se Nahi Darna
नहीं डरना अब से नहीं डरना इम्मानुएल सदा तेरे साथ है तेरी भलाइयों को गिन नहीं सकते कामों में तू प्रभु कितना महान है
सिहों की माँद मे डाल दिया जाए तब भी न घबराना आग की ज्वाला जब तुझे घेरे तब भी न घबराना आँखों की पुतली समान वो संभाले हाथों में वो तुझे थामे रहेगा
साथ में तेरे कोई न होवे तब भी न घबराना साथ तेरे सहने कोई न होवे तब भी न घबराना हाथों में गढ़कर रखा जो तुझको साथ तेरे चलेगा और साथ रहेगा