Saare Jahan Me Tera Hi Naam Ho
सारे जहाँ में तेरा ही नाम हो
ऐसी प्रार्थना करें हम -2
उठ हो प्रकाशमान तेरा प्रकाश आया है
यहोवा का तेज तेरे ऊपर आज उदय हुआ है
परमेश्वर का आत्मा हम पर छाया हुआ है
दुनियाँ को देने सुसमाचार हमारा अभिषेक किया है
आओ चलें हम साथ -2 यीशु का नाम सुनाने
अँधकार में खोये हुए लोगों को यीशु का मार्ग दिखाने
मृत्यु की घोर अँधकार से हम नहीं डरेंगे
क्योंकि यीशु जो साथ हमारे वही पार लगायेगा
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।