Sankat Ke Dino Me Pukaro Yeshu Ko
संकट के दिनों में पुकारो यीशु को आएगा यीशु बचाने तुमको -2 अपने हाथों में उठाने तुमको अपने गले से लगाने तुमको -2
टूटे मन वालों के पास रहता है बोझ से दबे हुए को विश्राम देता है -2 सारी मुसीबतों में वो रक्षा करता है असंभव को यीशु संभव करता है -2
दुःख और मुसीबतों से ना तू डर शरण स्थान वो है वो ही तेरा बल -2 अपने पंखों तले तुम्हें छुपा कर रक्षा करता है जीवन के हर पल -2
अपनी शक्ति बुद्धि पर ना भरोसा कर हर बात के लिए प्रार्थना बिनती कर -2 बरकत की बारिश वो करता हम पर चंगा करता है हाथों को बढ़ा कर -2
Sankat Ke Dino Me Pukaro Yeshu Ko