Santosh Umad Raha

Santosh Umad Raha

सन्तोष उमड़ रहा -2
सन्तोष उमड़ ही रहा - हालेलूय्याह
यीशु ने मुझे बचाया
मेरा पाप धो दिया
रास्ता भटक घूम रहा था
उस रास्ते में खोया हुआ था
फिर भी यीशु ने प्यार किया
उसने मुझ पर रहम किया -2
कितना अच्छा यीशु ने मुझे, अपना बनाया
मन न फिराये हुए लोग
नरक में रोते रहेंगे
मैं तो सुन्दर स्वर्ग में नया गीत गाऊँगा -2
कितना अच्छा यीशु ने मुझे
अब तक बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added