Tera Pyaar Hai Mahan

Tera Pyaar Hai Mahan

तेरा प्यार है महान, तेरा प्यार है यहाँ
मैं जो पहले मुर्दा था तूने डाली मुझ में जान
क्यों न बोलूँ फिर मैं, तेरी जय जयकार -2
जय जयकार -2
तू ने मेरे लिए क्या कुछ न किया
मेरी सूरत बिगड़ी थी, मेरा दिल भी था खाली
तूने सींचा लहू से, ताकि आए हरियाली
क्यों न बोलूँ फिर मैं, तेरी जय जयकार -2
जय जयकार -2
तू ने मेरे लिए क्या कुछ न किया
आई जीवन में खुशी, आई अब्दी ज़िन्दगी
तू है जिन्दा शाफिया, तू ने यह है किया
क्यों न बोलूँ फिर मैं, तेरी जय जयकार -2
जय जयकार -2
तू ने मेरे लिए क्या कुछ न किया
अपनी रूह से भर दिया, अपनी शक्ति मुझको दी 
ताकि दूँ मैं गवाही, तेरे जी उठने की
क्यों न बोलूँ फिर मैं, तेरी जय जयकार -2
जय जयकार -2
तू ने मेरे लिए क्या कुछ न किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added