Jahan Main Jaun Teri Aaradhana Ho
जहां मैं जाऊं, तेरी आराधना हो मैं जब कुछ करूं, तेरी आराधना हो मेरे कामों से तेरी आराधना हो मेरी बातों में भी तेरी आराधना हो
तेरे करीब मैं बढ़ता चलूं तू ही जरिया है प्रभु तेरे सिवा मैं कुछ न चाहूं तू ही है मेरी आरज़ू येशुआ तेरी आराधना हो -2
मेरी सांसों से तेरी आराधना हो मेरी रूह से तेरी आराधना हो ख्यालों में सिर्फ तेरी आराधना हो इरादों में बस तेरी आराधना हो येशुआ तेरी आराधना हो -2
तेरे करीब मैं बढ़ता चलूं तू ही जरिया है प्रभु तेरे सिवा मैं कुछ न चाहूं तू ही है मेरी आरज़ू येशुआ तेरी आराधना हो -2
यही है मेरी ख्वाहिश हरदम, हरपल तेरी आराधना हो मेरी ख़मोशी में भी मैं, रुक जाऊं तो जो भी मैं हूं, तेरे ही कारण हूं मेरी देह से, इस जीवन से भी तेरी आराधना हो
निराशाओं में तेरे आनंद से भर जाऊं मुसीबत में भी स्तुति का हथियार उठाऊं हर युद्ध में तेरा नाम लेकर मैं गाऊं जयवंत हूं, तेरी जय जयकार चिल्लाऊं येशुआ तेरी आराधना हो -2
Teri Aaradhana Ho | Bridge Music ft. Allen Ganta, Philemon Anand & Sheenu Mariam
Lyrics (Hindi & English) & Chords: https://bit.ly/TeriAaradhanaHoSheets
Writer: Nehemiah Kulothungan
Modified by: Sam Alex Pasula, Jonathan Paul, Samarth Shukla, Hemant Sharma & Rohan Mane.
To support, visit: https://bridgemusicindia.com/give
Listen on: https://bridgemusicindia.com/music