Teri Stuti Main Karun
तेरी स्तुति मैं करूँ आराधना करूँ दिल से दिल से मेरी साँसों तेरा नाम रहे -2 ऐ प्रभु तू ही तू है नाम वो पवित्र जो, है नाम वो महान जो है नाम वो श्रेष्ठ जो, है नाम वो पवित्र जो
जहाँ मेरी नज़र जाए, वहां तेरी स्तुति हो -2 सारी दुनियाँ का रखवाला तू सारी दुनियाँ का रखवाला तू ऐ यीशू तू ही तू तेरी स्तुति मैं करूँ
खुशी और गम में साथ हो तेरा प्रारंभ और अंत में नाम हो तेरा -2 मेरे जीवन का सहारा तू मेरे जीवन का सहारा तू ऐ प्रभु तू ही तू तेरी स्तुति मैं करूँ
Hindi Gospel Song Teri Stuti Mein Karu From the album Ashish De, Presented by Pastor Anthony Raj Allam
Sung by : Joseph Raj Allam
written and composed by : Pastor. Saudan Bhaya (Mauritius)