Tham Jao Aandhiyon Meri Naav Me Yeshu Aaya Hai
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया है
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया है
तूफां हो, या हो आँधी
पानी हो, या हो आग -2
सूरज हो, या हो चाँद
तारे हो या आकाश
सब पर उसका अधिकार है
मेरी नाव में यीशु आया है
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया है
जीवन की नाव भी
कब किनारा ले लेगी -2
न कोई जानता है
वो प्रभु ही जानता है
सब पर उसका अधिकार है
मेरी नाव में यीशु आया है
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया है
जीवन और मृत्यु का भी
स्वर्ग और नरक का भी -2
जल और थल पर भी
ज्योति और अँधेरा भी
सब पर उसका अधिकार है
मेरी नाव में यीशु आया है
थम जाओ आँधियों,
मेरी नाव में यीशु आया है
Tham Jao Aandhiyon Meri Naav Me Yeshu Aaya Hai