Tu Bhala Pita Hai

Tu Bhala Pita Hai

सुने उसने किस्से हजारों 
विचार तेरे बारे में 
रात की ख़ामोशी में सुना है 
प्यार की धीमी आवाजें 
और तब कहे खुश तू है मुझसे 
और मैं अब तन्हा नहीं 
तू भला पिता है, तू ही है 
हाँ, तू ही है, सिर्फ तू ही है 
और मैं तेरा, अज़ीज़ हूँ 
हाँ, मैं हूँ -2
देखा है मैंने, 
लोगों को खोजते हल, सवालों के 
यकीं है, ये मुझको 
ढूंढें हम जवाब 
जो तू ही दे, मांगने से 
पहले जानता तू हर 
गुजारिश मेरी 
तू भला पिता है, तू ही है 
हाँ, तू ही है, सिर्फ तू ही है 
और मैं तेरा, अज़ीज़ हूँ 
हाँ, मैं हूँ -2
हर तरीके में कामिल है तू -3 हमारे लिए -2
मोहब्बत खालिस ऐसी 
कि बयां न कर पाऊं 
सुकूं जो, समझ के परे 
गौर भी मैं, न कर पाऊं 
गहराई में, बुलाए मुझे 
और गहराई में, बुलाए मुझे 
गहराई में, बुलाए मुझे 
तेरे प्यार, प्यार के 
तू भला पिता है, तू ही है 
हाँ, तू ही है, सिर्फ तू ही है 
और मैं तेरा, अज़ीज़ हूँ 
हाँ, मैं हूँ -2

Tu Bhala Pita Hai

Bhala Pita | Nations of Worship ft. Amit Kamble, Praneet Calvin & Rachel Francis

Hindi Translation & Lyrics: Praneet Calvin, Amit Kamble, Shivani Prakash & Finney Prakash

Lead Vocals – Amit Kamble, Praneet Calvin & Rachel Francis

Backing Vocals: Marian Paul, Rachel Ankita, Sundeep Dany, Sharon Joseph

Original Song Credits:

Good Good Father

Written by Pat Barrett and Tony Brown

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added