Tu Hi Tu Yeshu Tu Hi Tu | Vijay Benedict
तू ही तू, तू ही तू -2
तू ही तू, तू ही तू
यीशु, तू ही तू -2
सारे नामों से ऊँचा है तू
यीशु, यीशु -2
तू ही तू, तू ही तू
यीशु, यीशु -2
यहोवा-यिरे तू है
तू ही सब कुछ जुटाता है
यहोवा-शालोम तू है
हमें तू शांति देता है
यहोवा-राफा तू है
हमें चंगाई देता है
एलोहीम तू है
तूने दुनियां बनाई है
बनकर इम्मानुएल सदा साथ
साथ रहता है तू -2
तू ही तू, तू ही तू
यीशु तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू
यीशु, यीशु
हा हा हा, हा हा हा
हालेलूय्याह…
यहोवा-आदोनाई तू है
राजाओं का राजा है
एल-शद्दैई तू है
हमें भरपूर करता है
यहोवा-निस्सी तू है
मेरा विजय पताका है
यहोवा-एलोही था
प्रभु तू ही हमारा है
मक्कद्देश बनकर हमें
पवित्र करता है तू -2
तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, यीशु
तू ही तू, तू ही तू
यीशु, यीशु
सारे नामों से ऊँचा है तू
यीशु, यीशु -2
तू ही तू, तू ही तू
यीशु, तू ही तू -3
Tu Hi Tu Yeshu Tu Hi Tu | Vijay Benedict
0 Comments