Wo Khuda Mera Charwaha Hai

Wo Khuda Mera Charwaha Hai

वो खुदा मेरा चरवाहा है -2
मुझको कमी न होगी -2
वो मुझे हरी हरी चरागाहों में 
लाके बिठाता है 
मुझे राहत की नदियों के पास 
मेरा खुदा ले जाता है 
मेरी जान बहाल करता है 
वो खुदा मेरा चरवाहा है 
चाहे मौत के साये की ही 
वादी से मैं जब भी गुजरूँ 
तू जो पास है मेरे खुदा 
मैं किसी बला से क्यों डरूं 
मुझे रास है तेरी वफ़ा 
वो खुदा मेरा चरवाहा है 
मेरे दुश्मनों के सामने 
तू मेरा मेज लगाता है 
खुशहाल करता है मुझको 
भरपूर मेरा प्याला है 
और मुझको प्यार दिखाता है 
वो खुदा मेरा चरवाहा है 
है यकीन मुझे तेरी रहमत 
मेरे साथ रहेगी उम्र भर 
होगा सदा मेरा भला 
गर तू है मेरा हमसफ़र 
तेरे घर रहूँगा मैं सदा 
वो खुदा मेरा चरवाहा है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added