Wo Pyari Saleeb Dikhti Hai Mujhe | Reena Kant
वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे -2 पहाड़ पर खड़ी, कि मसीह ने नदामत उठा मेरे लिए जान दी -2 वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
है वो सलीब, लहू से भरी दिखती फिर भी कितनी हसीन -2 कि मसीह ने कफ्फारा दिया, मुझको मिली जिंदगी वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे -2 पहाड़ पर खड़ी
था नाम जिसका शर्मिंदगी अब वो सलीब है ज़िन्दगी -2 मेरी जीत का, बना वो निशान -2 मसलूब यीशु मसीह वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे -2 पहाड़ पर खड़ी
छोडूं न अब मैं ये प्यारी सलीब रखूं इसे मैं दिल के करीब -2 मेरी शिफा, मेरी नज़ात है ये मेरी ज़िन्दगी वो प्यारी सलीब, दिखती है मुझे -2 पहाड़ पर खड़ी
Wo Pyari Saleeb Dikhti Hai Mujhe | Reena Kant
Album : Yeshu Mere Saath Hai
नदामत के हिंदी अर्थ : शर्मिन्दिगी, लज्जा, लाज, हया, आत्मभर्त्सना, आत्म निन्दा
कफ़्फ़ारा के हिंदी अर्थ : किसी पाप से शुद्धि के लिए किया जाने वाला कृत्य, प्रायश्चित्त, बदला, भरपाई
मसलूब के हिंदी अर्थ : सलीब पर चढ़ाया गया, जिसे सूली पर चढ़ाया गया हो