Yahowa Aashish De Lyrics
यहोवा आशीष दे, महफूज़ रखे उसका नूर बरसे, हम पर रहम करे सदा उसकी नज़र, मेरी ओर रहे और सुकूं मिले -2 आ आ आ आमीन, आमीन, आमीन-2
मेहरबां वो तुझ पर हो हज़ारों पुश्तों तक तेरा घराना, औलादें उनकी भी औलादें तेरी ढाल हो, चट्टान हो तेरा गढ़ हो, पासबां हो तेरा इनाम वो, ईमान वो यीशु ही, यीशु ही -2
है हमेशा तेरे आगे, तेरे पीछे तुझे घेरे, हाथ थामे तुझमें ही, संग तेरे, संग तेरे हर सवेरे, हर शाम में तेरे आने, जाने में हर गम में, खुशियों में यीशु है तेरे लिए -4 आ आ आ आमीन, आमीन, आमीन -4
Spoken Word (by Cameron Mendes) खुदा की बरकत, तुम्हें सदा हासिल हो उसकी मोहब्बत में, कायम मसरूर रहो आबाद रहे, घर तेरा और तरक्की करे, तेरी औलादें भरा रहे हमेशा, मख़ज़न तेरा और सर सदा ऊँचा रहे नाकाम हो सारे दुश्मन तेरे और बर्बाद उनकी साजिशें हर मुक़ाम पर, खुदा तेरे साथ रहे और उसके नूर में तू मुकम्मल हो जाए खुदा की नज़र, तेरी ओर सदा रहे और वो तुझ पर मेहरबान हो उनकी हिफ़ाज़त में तू, महफूज़ रहे चाहे जहाँ कहीं तेरा ठिकाना हो
Yahowa Aashish De Mehfooz Rakhe Uska Noor Barse Ham Par Raham Kare Sada Uski Nazar Meri Or Rahe Aur Sukun Mile -2 Aa Aa Aa Amen, Amen, Amen -2
Meharbaan Wo Tujh Par Ho Hazaron Pushton Tak Tera Gharana, Aulaaden Unki Bhi Aulaaden Teri Dhaal Ho, Paasbaan Ho Tera Inaam Wo, Imaan Wo Yeshu Hi, Yeshu Hi -2
Hai Hamesha Tere Aage, Tere Pichhe Tujhe Ghere, Haath Thaame Tujhme Hi, Sang Tere, Sang Tere Har Savere, Har Shaam Me Tere Aane, Jaane Me Har Gam Me, Khushiyon Me Yeshu Hai Tere Liye -4 Aa Aa Aa Amen, Amen, Amen -4
Yahowa Aashish De | Yeshua Ministries
Written by Kari Jobe, Cody Carnes, Steven Furtick and Chris Brown.
उर्दू शब्दों के अर्थ
मसरूर = प्रसन्न, प्रफुल्ल, हर्षित, आनंदित, ख़ुश, उल्लसित, अति प्रसन्न, हर्ष और उल्लास में डूबा हुआ
मख़ज़न = जमा करने का स्थान, माल गोदाम, भांडागार, गोदाम, भंडार
मुकम्मल = पूर्ण, पूरा, कुल, सारा, समूचा, संपूर्ण, भरपूर, समाप्त, ख़त्म, पूरे तौर पर, पूरी तरह
हिफ़ाज़त = रक्षा, सुरक्षा, बचाव, देख-रेख, निरीक्षण, सतर्कता, होशियारी, सावधानी, पहरेदारी, निगरानी, किसी वस्तु का रख-रखाव, रखवाली, देख-रेख, किसी चीज़ को इस तरह रखना कि उसकी क्षति न हो
© Copyright of the translation: Yeshua Ministries – Cameron Mendes 2020
0 Comments