Log Chehre Badalte Hain | Yeshu Jeevan Badalta Hai
लोग चेहरे बदलते हैं यीशु जीवन बदलता है -2 यीशु दीपक बना देता है -2 जो अंधेरों में जलते हैं
तनहाइयाँ भी अगर हों वो कभी रोने नहीं देता -2 गेहूं के दानों को वो कभी सोने नहीं देता -2 जिसे धोता है यीशु वो हर हाल में पलता है -2 लोग चेहरे बदलते हैं यीशु जीवन बदलता है -2
सूखे हुए पेड़ों को यीशु फल से भरता है -2 जो कर न सका कोई यीशु वो करता है हाँ यीशु वो करता है जिसे छू जाए यीशु वो गिर के भी संभलता है -2 लोग चेहरे बदलते हैं यीशु जीवन बदलता है -2
वो अपने लोगों की कश्ती में आता है -2 उठती हुई लहरों को यीशु आ के बिठाता है हाँ यीशु आ के बिठाता है जो तकता यीशु को वो पानी पर चलता है -2 लोग चेहरे बदलते हैं यीशु जीवन बदलता है -2
Log Chehre Badalte Hain | Yeshu Jeevan Badalta Hai
Worshiper – Pastor Sukhwinder Kumar
Lyrics – Pastor Karma