Mere Hamsafar
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र -2 आओ खुदा में शुरू करें ज़िन्दगी का सफ़र मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र -2
राफ्ता यूँ बनाकर रखेंगे नासरी से सदा जब तक सांसें चलती रहेंगी होंगें नहीं हम जुदा -2 रंग मोहब्बत के हों जिसमें आओ बसायें शहर मेरे हमसफर, मेरे हमसफ़र -2
एक दूसरे के दिल में धड़कन बनके धड़कते रहेंगे जैसे सिखाया कलाम-ए-खुदा ने एक दूसरे की सहेंगे -2 तोहफ़े मोहब्बत के एक दूजे की करेंगे नज़र मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र -2
मैं तेरी शहजादी साहिब तू मेरा शहजादा साथ हमेशा रहूंगी तुम्हारे मेरा खुदा से है वादा -2 जैसे मसीह की हूँ तुम्हारी करती रहूंगी कदर मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र -2
Mere Hamsafar
Song Name – Mere Hamsafar
Worshiper – Romika Masih & Rahul Sandhu
Lyricist, Composer – Pastor Karma Masih
Music – Dinesh Dk
Video – Rahul Dev Film’s