Wada Jo Kiya Main Nibhaunga Sada
वादा जो किया, मैं निभाऊंगा सदा -2 जिस तरह मेरे परमेश्वर ने है साथ मेरा दिया -2 वादा जो किया
स्वार्थ न हो, शर्त न हो प्यार ऐसा करूं हर कमी को, प्यार से मैं दिल से पूरा करूँ हर ख़ुशी हर, गम में तेरा हाथ थाम रहूँ हर कदम पे, बनके ताकत साथ चलता रहूँ जो गलती हो अगर माफ़ कर दूँ उस तरह जिस तरह मेरे परमेश्वर ने है माफ़ मुझको किया वादा जो किया
आरज़ू है, घर हमारा प्यार से ही बने ज़िन्दगी में, अब हमारी खुदा ही पहले रहे सारे सपने, सारे अरमां साथ पूरे करें एक हुए हैं, एक रहेंगे ये आज वादा करें करें इतना प्यार हम जो कभी न हो ख़त्म जिस तरह मेरे परमेश्वर ने है प्यार हमसे किया वादा जो किया...
Wada Jo Kiya Main Nibhaunga Sada
Written & Composed by: Esha James, Sung by: Alexander James