Yeshu Ko Main Sab Kuch Deta
यीशु को मैं सब कुछ देता सब कुछ करता हूँ कुरबान जीऊँगा मैं रोज मसीह में उस पर रखूँगा ईमान सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ तुझी को मुबारक मुन्जी सब कुछ देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता झुक कर तेरे कदमों पर छोड़ता हूँ सारी दुनियाँदारी मुझे ले और अपना कर सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ तुझी को मुबारक मुन्जी सब कुछ देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता मुझे बिल्कुल अपनाकर मुझे कर कबूल खुदावंद कि मैं तेरा सरासर सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ तुझी को मुबारक मुन्जी सब कुछ देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता अभी अपने पाक हूजूर दे तू मुझे प्यार और कुव्वत बरकतों से कर मामूर सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ तुझी को मुबारक मुन्जी सब कुछ देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता रूह की आग अब दिल में है आह कमाल नजात की खुशी सन्ना - सन्ना उसकी जय सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ तुझी को मुबारक मुन्जी सब कुछ देता हूँ
Yeshu Ko Main Sab Kuch Deta
0 Comments