Yeshu Liyo Tero Naam
यीशु लियो तेरो नाम -4 जिसने लियो तेरो नाम पायो उसी ने मुकाम -2
सुख चैन मिलते हैं गम दूर होते हैं मिटती है सारी परेशानियां हर साँस पे नाम लिखते है तेरा करता है उन पर मेहरबानियां उजड़े मुकदर संवर जाते हैं कदमों में मोती बिखर जाते हैं श्रद्धा से जो तेरे दर आते हैं -2 बिगड़े बने सारे काम -2
लेते हैं दिल से जो नाम तेरा वो तेरी कृपा से भर जाते हैं होती है पूरी तमन्नाएं उनकी जो हर वक्त तेरे ही गुण गाते हैं धड़कन मेरी मुझसे कहने लगी अर्पित करूँ अपनी ही जिन्दगी करता रहूँ आपकी बन्दगी -2 दिल को मिले विश्राम -2
Yeshu Liyo Tero Naam