Yeshu Namumkin Ko Kare Mumkin
कांटों भरी वादी को -2 फूलों से भरता है -2 जो काम नामुमकिन है यीशु वो करता है -2
गोलियत जैसों को हराता है यरीहों सी दीवारों को गिराता है -2 अपने लोगों के खातिर -2 दुश्मन से लड़ता है जो काम नामुमकिन है यीशु वो करता है -2
लहरों पे चल के दिखाता है तूफान में चलना सिखाता है -2 गिरते हुए लोगों का -2 वो हाथ पकड़ता है जो काम नामुमकिन है यीशु वो करता है -2
जन्म के लंगड़े चलाता है कब्रों से मुर्दे जिलाता है -2 अंधों को आंखें मिलती -2 जिस राह गुजरता है जो काम नामुमकिन है यीशु वो करता है -2
समंदर में रास्ता बनाता है रोटी अकाल में खिलाता है -2 करम -ऐ - खाली जीवन को -2 रूह - ऐ - पाक से भरता है जो काम नामुमकिन है यीशु वो करता है -2
WORSHIPER : THOMAS KOHALI / ROHINI SAMUAL
LYRICS/COMP: PS.KARMA