Yeshu Tu Hai Mera Marg Satya Jiwan
यीशु तू है मेरा मार्ग सत्य जीवन तू है प्रभु देता मुझे आत्मा का बल -2 यीशु ही जीवन है और मार्ग है यीशु ही सत्य है और प्रेम है -2
तूने जो मुझ से प्रेम किया, प्रेम के बदले जीवन दिया सामर्थ दिया भरोसा दिया, और दी जिंदगी -2
तूने जो मुझ पर की है कृपा, और मुझमें दी है दया आनंद दिया धीरज दिया, कितना भलाई किया -2
Yeshu Tu Hai Mera Marg Satya Jiwan