Yeshu Tu Hai Shaafi Gunahon Ki Maafi

Yeshu Tu Hai Shaafi Gunahon Ki Maafi

यीशु तू है शाफी, गुनाहों की माफ़ी 
बिना तेरे मैं, कुछ भी नहीं -2 
करूँगा स्तुति, रूह से मैं तेरी 
छिपने की तू है, जगह मेरी 
यीशु तू है शाफी, गुनाहों की माफ़ी 
बिना तेरे मैं, कुछ भी नहीं
एक तेरी आवाज़ से यीशु 
मुर्दा लाज़र जी उठा 
एक तेरी आवाज़ से यीशु 
जन्म का लंगड़ा चल पड़ा -2 
खूब निराली शान है तेरी 
रुतबा तेरा आला है 
तेरी ही आवाज़ सुनूँ मैं -2 
यही दुआ है नासरी 
यीशु तू है शाफी, गुनाहों की माफ़ी 
बिना तेरे मैं, कुछ भी नहीं
तेरा हाथ जलाली यीशु 
जकड़ों को करता रिहा 
तेरे हाथ को थामा जिसने 
तन्हा कभी वो न रहा -2 
लाता हूँ ईमान मैं तुझ पर 
तू है मेरी ज़िन्दगी 
अपना हाथ बढ़ा दे मुझ पर -2 
यही दुआ है नासरी 
यीशु तू है शाफी, गुनाहों की माफ़ी 
बिना तेरे मैं, कुछ भी नहीं

Yeshu Tu Hai Shaafi Gunahon Ki Maafi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added