Yeshu Tu Mera Prabhu
मुझमें तेरी साँसें हैं मुझमें तेरा लहू है मुझमें तेरी आत्मा बसी है -2 यीशु तू मेरा प्रभु तुझ बिन मैं कैसे जीऊं -2
वो आत्मा तेरी ओर लाती है मुझको यीशु, तुझसे मिलाती है तेरे वचनों को, मुझे समझाती है तेरी आत्मा सहायक बनती है -2 धन्यवाद यीशु, पवित्र आत्मा धन्यवाद -2 यीशु तू मेरा प्रभु तुझ बिन मैं कैसे जीऊं -2
मेरे दिल की है, एक आस प्रभु तुझमें यीशु, और डूबना चाहूँ तेरी बाहों से, कभी मैं न निकलूं ऐसे प्यार से, मेरे तू दिल को छू -2 छू ले, मुझको छू ले ऐसा छू ले, पवित्र आत्मा -2 यीशु तू मेरा प्रभु तुझ बिन मैं कैसे जीऊं -2
Yeshu Tu Mera Prabhu | Anugrah Ministries
Lyrics and composition by Preeti Anthony Kinagi and Anthony Joseph Kinagi
Vocalist: Anthony Joseph kinagi, Preeti Anthony Kinagi, Pramod Lokhande, Seema Udaykumar Devkule, Richal Pramod Lokhande