Teri Aaradhana Karta Rahun Lyrics (Jana Jabse Tujhko Mere Khuda Lyrics)
जाना जबसे तुझको मेरे खुदा तेरे पीछे पीछे मैं चल पड़ा माना जबसे तुझको मेरे मसीह मेरा जीवन पूरा बदल गया -2 तेरी आराधना करता रहूँ -4
तू मेरी परछाई यीशु बन जाए मेरे चेहरे पे तेरी चमक आए तेरे जैसा खुद को मैं बना सकूं मेरे जीवन में तेरी रहमत बरसे -2 तेरी आराधना करता रहूँ -4
मेरे अन्दर पवित्र आत्मा भर दे ताकि तेरे काबिल मैं बन जाऊं गले से मुझको यीशु तू लगा ले जो दूरी फासले हैं, दूर कर दे -2 तेरी आराधना करता रहूँ -4
धन्यवाद तुझको मैं देता रहूँ आदर तेरा मैं करता रहूँ महिमा तेरी मैं देखना चाहूँ तेरे काबिल यीशु मैं होना चाहूँ -2 तेरे काबिल यीशु होना चाहूँ
Teri Aaradhana Karta Rahun | Jana Jabse Tujhko Mere Khuda
Lyrics, Vocals & composition By – Pramod Lokhande
Backing Vocals by – Richal Pramod Lokhande, Ancy Anish, Akshay Bhore