Aaj Yeshu Masiha Ka Janamdin Hai
आज खुशियों से झूमें, हर इक दिल है खुशियों से झूमें, हर इक दिल है आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है आज यीशु मसीहा का जन्मदिन है आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है
छाया था अँधेरा इस जग में गुनाहों का -2 पता नहीं था किसी को भी, स्वर्ग की राहों का -2 साल पापों में गुज़ारे मैंने गिन गिन हैं -2 आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है -2 आज यीशु मसीहा का जन्मदिन है
दूत ने सुनाया, मरियम को पैगाम ये -2 करेगा उद्धार वो, खुदा का है कलाम ये -2 खुशियों से भर गया, मरियम का दिल है -2 आज यीशु मसीहा का जन्मदिन है आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है
अल्फ़ा ओमेगा वही, आदि और अंत है -2 सबको वो देने आया, जीवन अनंत है -2 ईमान रखने वालों के, पाप गए धुल हैं -2 आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है आज यीशु मसीहा का जन्मदिन है
मिट गई उदासियां, रोशन जहान है -2 पूछा मायूसियों से, ओ राजा कहाँ है? -2 धरती और आसमान, आज गए मिल हैं -2 आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है आज यीशु मसीहा का जन्मदिन है
Aaj Yeshu Masiha Ka Janamdin Hai
Singer – Shamey Hans
Lyrics – Pastor Raman Hans
Music – Pastor Raman Hans & Bro. Shamey Hans
[…] Aaj Yeshu Masiha Ka Janamdin Hai | Shamey Hans […]