Mangoge Diya Jayega
मांगोगे दिया जाएगा ढूंढोगे तुम पाओगे खटखटाओ खोला जाएगा -2 मांगोगे दिया जाएगा
जो कोई मांगे, उसे दिया जाता है जो खटखटाए, खोला उसके लिए जाता है -2 अगर तुम मुझ पर, विश्वास करोगे -2 हर दरवाज़ा तेरे लिए, खुल जाएगा मांगोगे दिया जाएगा…
तुममें से कौन ऐसा, आदमी है बेटा मांगे रोटी, वो पत्थर दे तुममें से कौन ऐसा आदमी है बेटा मांगे मछली वो सांप दे अगर तुम बुरे होकर, अच्छी चीज़ें देते हो -2 मैं तुम्हारा स्वर्गीय पिता, कितना भला हूँ मांगोगे दिया जाएगा…
आकाश के पक्षियों को एक बार देख लो न ही वो बोये, न ही वो काटे -2 जब मैं उनकी, रखवाली करता हूँ -2 तुम्हें उनसे बढ़कर, क्यों न दूंगा मांगोगे दिया जाएगा…
Mangoge Diya Jayega | Shamey Hans
Singer – Shamey Hans
Lyrics – Raman Hans