20.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Mangoge Diya Jayega | Shamey Hans

Mangoge Diya Jayega

मांगोगे दिया जाएगा 
ढूंढोगे तुम पाओगे 
खटखटाओ खोला जाएगा -2
मांगोगे दिया जाएगा  
जो कोई मांगे, 
उसे दिया जाता है 
जो खटखटाए, 
खोला उसके लिए जाता है -2 
अगर तुम मुझ पर, विश्वास करोगे -2 
हर दरवाज़ा तेरे लिए, खुल जाएगा 
मांगोगे दिया जाएगा…
तुममें से कौन ऐसा, आदमी है 
बेटा मांगे रोटी, वो पत्थर दे 
तुममें से कौन ऐसा आदमी है 
बेटा मांगे मछली वो सांप दे 
अगर तुम बुरे होकर, अच्छी चीज़ें देते हो -2 
मैं तुम्हारा स्वर्गीय पिता, कितना भला हूँ 
मांगोगे दिया जाएगा…
आकाश के पक्षियों को 
एक बार देख लो 
न ही वो बोये, न ही वो काटे -2 
जब मैं उनकी, रखवाली करता हूँ -2 
तुम्हें उनसे बढ़कर, क्यों न दूंगा 
मांगोगे दिया जाएगा…

Mangoge Diya Jayega | Shamey Hans

Singer – Shamey Hans

Lyrics – Raman Hans

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss