Aye Masiha Tere Jaisa Mujhko Kahan Milega

Aye Masiha Tere Jaisa

ऐ मसीहा तेरे जैसा 
मुझको कहाँ मिलेगा -2 
किसी दूसरे की खातिर 
जो खुद अपनी जान देगा 
ऐ मसीहा तेरे जैसा 
मुझको कहाँ मिलेगा 
जालिम बड़ी है दुनियां 
जीने न दे किसी को -2
जीने न दे किसी को
बच जाएगा वो इन्सान -2 
जो भी तेरा नाम लेगा 
ऐ मसीहा तेरे जैसा 
मुझको कहाँ मिलेगा 
जब भी कोई मुसीबत 
घेरेगी मुझको आकर -2 
घेरेगी मुझको आकर 
है मुझे यकीन तुझपे -2 
कि तू मुझको थाम लेगा 
ऐ मसीहा तेरे जैसा 
मुझको कहाँ मिलेगा 
सब दूर हो गए हैं, 
लगे अपने भी पराए -2
लगे अपने भी पराए 
तन्हाइयों में मुझको -2 
यीशु ही साथ देगा 
ऐ मसीहा तेरे जैसा 
मुझको कहाँ मिलेगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added