Bijliyan Chamkengi
बिजलियाँ चमकेंगी, तुरहियाँ फूकेंगी
मेरा यीशु मुझे लेने आएगा
हाँ मेरा यीशु मुझे लने आएगा
भूकम्प धरती को देंगे हिला
भूख और अकाल में सारा जहाँ -2
होंगी लड़ाइयां चारों तरफ
फिर भी रखेंगे धीरज हम सब -2
झूठे नबी होंगे सब लो जमा
धोखा वो देंगे सबको यहाँ -2
हम पर न होगा उनका असर
आत्मा की भरपूरी में अगर -2
सारा जगत उसकी आमद को
देखेगे उसके जलाल को -2
रोएंगे छाती वे पीटेंगे
ठुकराया जिन सब ने यीशु को -2
सोए हैं जो प्यारे यीशु के संग
क्षण में उठेंगे विश्वासी जन -2
कब्रें खुलेगी, न कोई डर
मृत्यु का होगा अब न असर -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।