Dhanya Naam Prabhu Yeshu Sunkar

Dhanya Naam Prabhu Yeshu Sunkar

धन्य नाम प्रभु यीशु सुनकर
दर्शन को हम आये हैं
जय जय कार करें सब मिलकर
यीशु राज विराजे हैं
जीवन दाता, मुक्तिदाता
हम गाते हैं तेरी महिमा
हम मिलकर सब भक्त यहाँ
प्रभु यीशु के गुण गाते हैं
खून बहाने वाले प्रभु के
चरणों में सर को झुकाते हैं -2
प्रभु आते हैं, गुण गाते हैं
बोझ दबे, और थके हुए सब
यीशु के दर आये हैं
वो ही उठाये, वो ही बचाए -2
यीशु शरण में आये हैं
प्रभु आये हैं, शरण आये हैं
प्यासे हैं जीवन जल यीशु
प्यास बुझाने आये हैं
भूखे है जीवन रोटी, प्रभु
भूख मिटाने आये हैं -2
प्रभु आये हैं, हम आये हैं
सब मिलकर नाचें गायें
प्रभुवर जग आप ही आये हैं
ना अब दुःख ना दर्द हमें
प्रभु यीशु मोचन लाये हैं -2
प्रभु आये हैं, सब लाये हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added