Dil Se Aaradhana Karun Main
दिल से आराधना करूँ मैं इस जुबां से, नाम तेरा ही लूँ मैं पूरे दिल से, आराधना करूँ मैं इस जुबां से नाम तेरा ही लूँ मैं करता हूँ तेरा शुक्रिया मैं प्रभु -2 तेरे फ़ज़ल में, तेरी दया में, लिपटा मैं रहता हूँ -2 मैं रहता हूँ -2
जब होता हूँ बेचैन कभी तेरी रूह तब मुझको थामती है -2 मेरी मुश्किलों, हर एक दर्द और गम में -2 खुदावंद तू ही मेरा शाफ़ी है -2
जब लेता हूँ, मैं नाम तेरा तेरी सामर्थ को तब मैं देखता हूँ -2 तुझसे मिली, हर बरकत मुझे महफूज़ तेरे, संग मैं रहता हूँ -2