Dil Se Shukar Guzar Hain Ham
दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए -2 नजरें लेकर आये हैं अपने खुदा के लिए -2 यीशु यीशु यीशु यीशु
लंगड़े तू ही चलाये, प्यार से बोले -2 मुर्दों को भी जिलाए, आँखें बंद खोले -2 दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए यीशु यीशु यीशु यीशु
तूने सलीब उठाई, मेरी शिफा के लिए -2 कीमती जान लुटाई, मेरी बक़ा के लिए -2 दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए यीशु यीशु यीशु यीशु
ईमान से शिफा को, करते हैं कबूल -2 लहू से तेरे यीशु, ठहरे हैं मक़बूल -2 दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए यीशु यीशु यीशु यीशु
काँटों का ताज है पहना, मेरे गुनाह के लिए -2 खून सलीब पर बहाया, मेरी सजा के लिए -2 दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए यीशु यीशु यीशु यीशु
मेरे गुनाहों का इब्जी, तू मेरे दर्द का दर्मा -2 मेरे लिए तूने यीशु, सूली पे दी अपनी जान -2 दिल से शुक्र गुजार हैं हम तेरी वफ़ा के लिए यीशु यीशु यीशु यीशु
Dil Se Shukar Guzar Hain Ham | Ernest Mall
बक़ा (baqaa) के हिंदी अर्थ – अस्तित्व, जीवित रहना, नित्यता, निरंतरता, अनश्वरता, रक्षा, हिफ़ाज़त, सलामती
मक़बूल (Maqbuul) के हिंदी अर्थ – प्यारा, प्रिय, स्वीकारा हुआ, कबूल किया हुआ, माना हुआ, सर्वप्रिय, स्वीकृत, मंजूर, पसंदीदा, रुचिकर, शौहरत पाया हुआ, माशूक़, महबूब, क़बूल क्या हुआ, अज़ीज़, जिस का चलन या मांग हो
It’s really appreciated