14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Din Aaye Din Jaaye | Sunny Vishwas

Din Aaye Din Jaaye

दिन आए दिन जाए -2 
बीता हुआ हर दिन 
तेरी मौत को पास लाए -2 
सोच ले तू इन्सान 
क्या मरने के बाद होगा 
जिंदा खुदा के सामने 
जब न्याय तेरा होगा 
जीवन की किताब खुलेगी 
हर पन्ना पलटा जाएगा 
क्या तू उसी किताब में 
तेरा नाम पाएगा -2 
गर तेरा नाम होगा 
तू स्वर्ग में जाएगा 
गर तेरा नाम न हो तो 
तुझे नरक जाना है -2 
गर सारा जग तू कमाएगा 
और खुद की जान गँवाएगा 
इसमें तेरा क्या है लाभ 
आज सोचना है -2 
ये जीवन है ही क्या 
एक भाप के समान 
पलभर जो दिखाई देती 
फिर खो जाती है 
जाने कहाँ जाती है -2
थोड़ा समय है बाकी 
यीशु को अपना ले साथी 
नाम ले के तेरा वो 
कब से तुझको पुकारे
तुझको पास बुलाए -2 
दिन आए दिन जाए...

Din Aaye Din Jaaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss