Parmeshwar Ne Jagat Se Aisa Prem Kiya Lyrics
प्रेम किया हाँ हाँ प्रेम किया
दे दिया इकलौता दे दिया
परमेश्वर ने, जगत से ऐसा प्रेम किया
कि उसने अपना, इकलौता बेटा दे दिया -2
जो कोई विश्वास करेगा
नाश न होगा, अनंत जीवन पाएगा
परमेश्वर ने, जगत से ऐसा प्रेम किया
कि उसने अपना, इकलौता बेटा दे दिया
यीशु आया, पापियों को बचाने
यीशु आया, खोये हुओं को ढूंढने
परमेश्वर ने, जगत से ऐसा प्रेम किया
कि उसने अपना, इकलौता बेटा दे दिया
हाथों पैरों को, कीलों से छेदा गया
बेदर्दी से उसको, मारा गया
मौत का बंधन,
तोड़ के यीशु जी उठा
कि उसने अपना, इकलौता बेटा दे दिया
परमेश्वर ने, जगत से ऐसा प्रेम किया
प्रेम किया हाँ हाँ प्रेम किया -2
दे दिया इकलौता दे दिया -2
Parmeshwar Ne Jagat Se Aisa Prem Kiya | Sunny Vishwas