Diwani Hui Hai Lyrics (Teri Kudrat Mere Khuda)
दीवानी हुई है, दीवानी हुई है यीशु से मिलके आई, दीवानी हुई है दीवानी हुई है, यीशु से मिलके आई दीवानी हुई है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
भरने गई थी पानी, अपने लिए वो -4 ज़िन्दगी का पानी, ज़िन्दगी का पानी पीकर के आई, दीवानी हुई है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
आंसुओं से धो के पाँव, इत्र है उंडेला -4 बोझ गुनाहों का, बोझ गुनाहों का यीशु को देके आई, दीवानी हुई है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
ढूंढती वो पहुँचीं, कब्र पे यीशु के -4 हैरां हुई जब, हैरां हुई जब कब्र खाली पाई, दीवानी हुई है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
यीशु में रहमत है... रहमत यीशु में राहत है... राहत ज़िन्दगी का पानी यीशु... आहा यीशु में जन्नत है... जन्नत यीशु में शोहरत है... शोहरत यीशु में बरकत है... बरकत शिफ़ा का दाता यीशु... आहा दामन में कुदरत है... कुदरत यीशु में हिक़मत है... हिक़मत यीशु में कुव्वत है... कुव्वत यीशु माफ़ी का जरिया... आहा यीशु मोहब्बत है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
रोक सके न कोई, नूर-ए-खुदाई -4 नाम ने यीशु के जग में -2 हलचल मचाई, दीवानी हुई है दीवानी, दीवानी, दीवानी, दीवानी दीवानी हुई है -2
एक औरत बड़ी, उम्मीदें लेकर आई थी -2 छू के दामन को तेरे, उसने शिफ़ा पाई थी -2 तेरी बातों में क़ुदरत है, तेरे दामन में क़ुदरत है -2 एक इशारे से तू तूफ़ान, थमा देता है -2 देके आवाज़ तू, मुर्दों को जिला देता है तेरी क़ुदरत, मेरे खुदा कैसे मैं बयान करूँ -4 तेरी क़ुदरत है ये मेरे खुदा कैसे मैं इसको बयान करूँ -3 तेरी क़ुदरत, मेरे खुदा कैसे मैं बयान करूँ -4
Diwani Hui Hai | Teri Kudrat Mere Khuda