Duniyan Me Jeena Ho Aise Jeena
दुनियां में जीना हो ऐसे जीना कि दूसरों को दुःख दें कभी ना दुनियां में जीना
जो दूसरों की ख़ातिर हैं जीते ज़ुल्म-ओ- सितम वो सबके हैं सहते पीते हैं हंसकर के पीने वाले पड़ जाये विष का, प्याला जो पीना दुनियां में जीना
साँसों का आना साँसों का जाना होगा ये एक दिन ख़त्म फ़साना जाएगी लेकर सब को यहां से मृत्यु सुनेगी ना, कोई बहाना दुनियां में जीना
यीशु ने ये ही राह है दिखाई करते रहे हम प्रेम और भलाई उसकी ही ज्योति में चलते रहे हम उसमें ही जीना, है सच्चा जीना दुनियां में जीना हो ऐसे जीना कि दूसरों को दुःख दें कभी ना दुनियां में जीना
Duniyan Me Jeena Ho Aise Jeena
Singer – Leela Solomon
Lyrics – Rev. Ahsan Masih