19.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Duniyan Me Jeena Ho Aise Jeena

Duniyan Me Jeena Ho Aise Jeena Lyrics

दुनियां में जीना हो ऐसे जीना 
कि दूसरों को दुःख दें कभी ना 
दुनियां में जीना
जो दूसरों की ख़ातिर हैं जीते 
ज़ुल्म-ओ- सितम वो सबके हैं सहते 
पीते हैं हंसकर के पीने वाले 
पड़ जाये विष का, प्याला जो पीना
दुनियां में जीना
साँसों का आना साँसों का जाना 
होगा ये एक दिन ख़त्म फ़साना 
जाएगी लेकर सब को यहां से 
मृत्यु सुनेगी ना, कोई बहाना
दुनियां में जीना
यीशु ने ये ही राह है दिखाई 
करते रहे हम प्रेम और भलाई 
उसकी ही ज्योति में चलते रहे हम 
उसमें ही जीना, है सच्चा जीना
दुनियां में जीना हो ऐसे जीना 
कि दूसरों को दुःख दें कभी ना 
दुनियां में जीना

Duniyan Me Jeena Ho Aise Jeena

Singer – Leela Solomon

Lyrics – Rev. Ahsan Masih

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss