Gaate Bajaate Jayenge Ham

Gaate Bajaate Jayenge Ham

गाते बजाते जायेंगे हम
झंडा मसीह का उठायेंगे हम -2
बोलो यीशु की जय-प्रभु यीशु की जय
यीशु के लहू की जय जय जय -2
अंधों को आँखें-ज्योति जगत को
तुम ही हमारी आशा
हमको बचाने-रक्त बहाने
क्रूस विराजे तुम राजा -2
मिलकर करेंगे हम्द-ओ-सना हम
यीशु के नाम की जय जय करें
भूखों को रोटी-प्यासों को जल भी
मृतकों को तुमने जिलाया
गिरते हुओं को, तुमने उठाया
दलितों को गले लगाया -2
महिमा करेंगे, धन्य कहेंगे
यीशु के नाम की जय जय करें
आँधी थमा दी, सागर में शाँती
पानी पर चलते प्रभुजी
भूतों को तुमने पल में निकाला
यीशु के नाम में शक्ति -2
बढ़ते चलेंगे ऊँचा करेंगे
यीशु के नाम की जय-जय करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added