Hai Yeshu Tu Kitna Mahan
है यीशु तू कितना महान -4 कोई था, हुआ है, न होगा इस जहाँ में तेरे समान है यीशु तू कितना महान -4
तूने ही सिखाया है, दुश्मन से प्यार करो -2 किसी दूसरे के लिए, खुद जां निसार करो कोई हो पराया भी चाहे करो प्यार उसे अपने समान है यीशु तू कितना महान -4
इस जहाँ के आगे सुन एक और जहान भी है -2 वही बस एक हकीकत है बाकी सब फरेब ही है ईमान जो लाएगा तुझ पर पाएगा वो स्वर्ग में धाम है यीशु तू कितना महान -4
अब क्यों मैं परेशां रहूँ जब मेरा उसे ख्याल है -2 मैं देखूं, न देखूं उसे वो हरदम मेरे साथ है उसकी हर एक अदाओं ने सबको कितने कितने दिखाए कमाल है यीशु तू कितना महान -4
Hai Yeshu Tu Kitna Mahan