Ham Rajdoot Hain
हम राजदूत हैं हम खुदा के बेटे हैं हम शान्ति संदेश सुनाते हैं हम प्रेम संदेश सुनाते हैं
लिए हाथ में चंगाई, और मन में सदा भलाई शैतान के बन्धन को तोड़ दिलवाते हैं रिहाई अधिकार पाके यीशु से ये काम करते हैं
मुँह में हैं वचन की शक्ति दिल में है यीशु की भक्ति काँधों पर जिम्मेदारी आत्माओं को बचाने की सबको यीशु के प्यार में हम प्यार करते हैं
बढ़ते हुए कदम को रूकने कभी न देंगे शैतान के गढ़ो को हम ढाते ही रहेंगे हथेली पर लेके जान ये एलान करते हैं