16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Hey Mere Man Yahowa Ko Dhany Kah

Hey Mere Man Yahowa Ko Dhany Kah

हे मेरे मन यहोवा को धन्य कह
उसके उपकार को नहीं भूलना
हे मेरे मन यहोवा की जय जय कह
उसके उद्धार को नहीं भूलना
वो मेरा शरण और दृढ़ गढ़ है
दुष्टों के जाल से बचाता वो है
पंखों की आड़ में रक्षा करे
उसको नहीं भूलना
उसकी सच्चाई झिलम ढाल है
रात और अँधेरे से ना डरूंगा
मुझको बचाता है वो तीरों से
उसको नहीं भूलना
महा रोग आये, हजारों गिर जाएँ
मेरा भरोसा यहोवा पर है
धाम हमारा परम प्रभु है
उसको नहीं भूलना
सिंह हो या नाग, या अजगर शैतान
मुझको परमेश्वर ही संभालेगा
संकट में संग संग उद्धार लाये
उसको नहीं भूलना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss