Hey Yahowa Bal Mere
हे यहोवा, बल मेरे मैं तुझ पर आस लगाऊँगा मैं जीवन भर तेरे भवन में तुझ पर दृष्टि लगाऊँगा
जग में कुकर्मी, आयें सताने मुझ पर चढ़ाई करने को चाहे सेना छावनी डाले मैं निश्चिंत निडर होऊँ -2
मेरे सहायक, मेरे उद्धारक मुझ को तुम ही थामों अब अपने मार्ग में करो अगुवाई चौरस राह पर लाओ तुम -2
एक ये वर मैं तुझ से माँगूं जीवन भर तेरे घर में रहूँ तेरी मनोहरता को निहारूँ तेरे प्रेम पर ध्यान करूँ -2